भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बगिया में उतरे बसन्त ने / कुमार शिव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 22 मार्च 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार शिव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बगिया में उतरे बसन्त ने
छककर चाँद पिया ।

रात फेरती जिव्हा अपने
कत्थई होंठों पर
गुदना गुदवा रही चान्दनी
गोरी बाँहों पर

झुक-झुककर महके कनेर ने
एकालाप किया ।

पतझर में जो सूखे पत्ते थे
परित्यक्त हुए
ख़ुशबूदार बैंगनी फूलों में
अभिव्यक्त हुए

प्रोषित पतिका के हाथों में
जलता रहा दिया ।