भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत दूर से / खीर / नहा कर नही लौटा है बुद्ध

Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:17, 22 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |अनुवादक= |संग्रह=नहा कर नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत दूर से दौड़ता आया हूँ
रंगों में दौड़ता दुःखों का पीलापन
अनगिनत चुभन पीछे छोड़ आया हूँ
तुम्हारी आवाज़ सुनने आया हूँ

तुम खड़ी गंगा किनारे
तुम्हें घेरे हैं बच्चे
तुम्हारे पैर गीले
हाथों संगीत बह रहा छल-छल

बच्चों ने लिखी हैं कविताएँ
कविताओं में तुम

हवा पानी ज़मीं आस्माँ से परे
सच तुम्हारी आवाज़
तकलीफ़ के समन्दर से निकलता जीवन
तुम्हारी आँखें मेरी हथेलियाँ गंगा का पानी।