भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत हमने चाहा कि दिल भूल जाये / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:09, 14 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बहुत हमने चाहा कि दिल भूल जाये
मगर तुम भुलाने में भी याद आये

किसी मोड़ पर ज़िन्दगी आ गयी थी
बढ़ा कारवाँ और हम रुक न पाये

नहीं तुमको दिल से भुलाया है हमने
कई बार यों तो क़दम डगमगाये

कभी जो मिलें फिर तो पहचान लेना
नहीं तुमसे हम आज भी हैं पराये

तुम्हारी ही यादों की लौ जल रही थी
दिवाली के जब भी दिये जगमगाये

कभी अपने हाथों सँवारा था तुमने
गुलाब आज तक वैसे खिल ही न पाये