भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाग़े-हयात की हुई आबो-हवा कुछ और ही / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाग़े-हयात की हुई आबो-हवा कुछ और ही I
अपना जतन कुछ और था होकर रहा कुछ और ही II

बचके भी जाएँ तो कहाँ अब सर कटाएँ या ज़बां,
बारे-गुनाह और है बारे-सज़ा कुछ और ही I

इसकी कोई सनद नहीं हमने किसी से क्या कहा,
अपना तो ये क़सूर है उसने सुना कुछ और ही I

हमने किया था फैसला जाके वहाँ कहेंगे क्या
देखा जो उसने आँख भर कहते बना कुछ और ही I

लाखों जतन किए मगर सोज़ न ये बता सके
तर्ज़े-जफ़ा कुछ और है अर्ज़े-वफ़ा कुछ और ही II