भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल गरज रहें हैं सो जा / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादल गरज रहे हैं सो जा
बिजली चमक रही हैं सो जा
बड़े बड़े मटके भर लाये
ढ़ोल बजाते नभ में आये
टप टप बरसेंगे तू सो जा
आँख मूँद कर सो जा सो जा

मछली तैरी अब तू सो जा
मेंढक उछला अब तू सो जा
ले पुरवइया हवा चली
निंदिया आई भली-भली
वर्षा का मौसम आया है
मेरे बेटे झटपट सो जा
आंख मूंद कर सो जा सो जा

रो मत ललुआ रो मत लाला
चुप हो हंस दे मेरे लाला
गोद में लेकर घूम रही मैं
सो जा सो जा बोल रही मैं
फिर क्यों रोया चुप हो जा
थपकी देती सो जा सो जा
आंख मूंद कर सो जा सो जा