भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिध बिरह बड़ी बारिधि की बड़वागि / देव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बारिध बिरह बड़ी बारिधि की बड़वागि
 
बूड़े बड़े बड़े जहां पारे प्रेम पुलते ।
गरुओ दरप देव जोबन गरब गिरि पयो
 
गुन टूटि छूटि बुधि नाउ डुलते ।
मेरे मन तेरी भूल मरी हौँ हिये की सूल
 
कीन्ही तिन तूल तूल अति ही अतुलते ।
भांवते ते भोँड़ी करी मानिनि ते मोड़ी करी
 
कौड़ी करी हीरा ते कनौड़ी करी कुलते ।


देव का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।