भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिश / केशव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भला हो
इस बारिश का
जिसने धरती को दिये पेड़
नदी को एक नाव
और मुझे फसल

पर उसका क्या
जिसने धरती को दी एक कुर्सी
और कुर्सी ने छोड़ दिए
फसल को चट कर जाने वाले कीड़े
और नाव में छेद कर
उसे कर दिया नदी के हवाले

प्रकृति सब कुछ देती है
पर कुर्सी उस सब को
दर्ज कर लेती है
अपने बही-खातों में।