भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिखरी हुई सभा / टोमास ट्रान्सटोमर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:37, 18 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=टोमास ट्रान्सटोमर |संग्रह= }} <Poem> एक...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक

हम तैयार हुए और अपना घर दिखाया
आगंतुक ने सोचा : तुम शान से रहते हो
झोपड़पट्टी जरूर तुम्हारे भीतर होगी


दो

चर्च के भीतर, खंभे और मेहराब
प्लास्टर की तरह सफेद, जैसे श्रद्धा की
टूटी बाँह पर चढ़ा हुआ पलस्तर


तीन

चर्च के भीतर है एक भिक्षा-पात्र
जो धीरे-धीरे उठता है फर्श से
और तैरने लगता है भक्तों के बीच


चार

मगर भूमिगत हो गईं हैं चर्च की घंटियाँ
वे लटक रही हैं नाली के पाइपों में
जब भी हम बढ़ाते हैं कदम, वे बजती हैं


पाँच

नींद में चलने वाला निकोडमस चल पड़ा है
गंतव्य की ओर पता किसके पास है ?
नहीं मालुम मगर हम वहीं जा रहे हैं

(अनुवाद : मनोज पटेल)