भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुतों के दिल जुबाँ / अर्चना कुमारी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 27 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गिरवी रखे हुए घर
और बिकती ज़मीनों पर
एक बुत रखा गया है
खानाबदोश हो चुके लोग
प्रेम में हैं शायद

प्रतिदान में स्वीकृति की प्रत्याशा लिए
एकटक देखती हैं कई जोड़ी आंखें
उठी गर्दन झुकते ही
सहज हो जाती हैं पलकें

सदियों से बुतों के पास
केवल मन था
सपने थे
कंठ में स्वर नहीं था
और तेवर में बगावत नहीं थी
बुतों के हिस्से में आए
झुके लोगों के लिए
बुत बने रहना
बुतों का सजदा है

बुतों के सीने में दिल होता है
जबाँ नहीं होती !