भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बैठा नहीं हूँ साया-ए-दीवार देख कर / बिस्मिल सईदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 5 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिस्मिल सईदी }} {{KKCatGhazal}} <poem> बैठा नहीं ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैठा नहीं हूँ साया-ए-दीवार देख कर
ठहरा हुआ हूँ वक़्त की रफ़्तार देख कर

हम-मशरर्बी की शर्म गवारा न हो सकी
ख़ुद छोड़ दी है शैख़ को मय-ख़्वार देख कर

क्या जाने बहर-ए-इश्क़ में कितने हुए हैं ग़र्क़
साहिल से सतह-ए-आब को हमवार देख कर

हैं आज तक निगाह में हालाँकि आज तक
देखा न फिर कभी उन्हें एक बार देख कर

‘बिस्मिल’ तुम आज रोते हा अंजाम-ए-इश्क़ को
हम कल समझ गए थे कुछ आसार देख कर