भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाई से भाई रूठा है / ज्ञान प्रकाश विवेक

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 8 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश विवेक |संग्रह=गुफ़्तगू अवाम से है /...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भाई से भाई रूठा है
घर कितना सूना लगता है

एक पुराने वक़्त का चेहरा
मेरी एलबम में रक्खा है

उसने पूछा आँख का आँसू
मैंने कहा कि सरमाया है

आज हवा सरशार हुई है
आज चराग़ों का जलसा है

कंगालों की इस बस्ती में
फेरी वाला कब आया है?

बकरे को मालूम है उसका
इन्सानों से क्या रिश्ता है

अब मैं इस माया को समझा
सुख के अन्दर दुख रहता है

रिश्ते छिन लिए टी.वी. ने,
मैं तन्हा, तू भी तन्हा है.