भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख / जितेन्द्र सोनी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:51, 25 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जितेन्द्र सोनी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> भिक्षा पात्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


भिक्षा पात्र
बजाती
वह अँधी बुढ़िया
दो दिनों से
भूखी थी
क्योंकि
उसे एक पैसा भी
भीख में
नहीं मिला था
वह परेशान भी थी
क्योंकि
पिछले दो दिनों से
एक नई भिखारिन
कुछ ही दूरी पर
बैठने लगी थी
अँधी बुढ़िया
जानती थी
उसकी भीख
अब
उस नई भिखारिन के
हिस्से में आती है
जबकि
उसकी तो
आँखें भी स्वस्थ हैं
वह सोचने लगी
कि ऐसा क्यों ?
कुछ समय के बाद
उसके अनुभवी दृष्टिकोण ने
उसे इसका
कारण बता दिया
जो था कि
नई भिखारिन
अभी जवान थी !