भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महारण्य में सीता / सुमन केशरी

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:12, 31 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन केशरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ इस महारण्य में
जहाँ दुःख, लज्जा और क्रोध से संतप्त मन
और गर्भ में आकार लेते
शिशुओं के अलावा कोई और साथ नहीं
तुम याद आती हो
तुम्हे
जिसे भुला दिया है सभी ने
इन सारे समयों में
हाशिए पर भी कहीं मौजूद नहीं तुम
क्यों कि जननी नहीं तुम
नहीं सींचा खुन से तुमने मुझे

पुत्र नहीं मैं
रचे नहीं गए
मेरी क्रीड़ाओं के गान
मेरा
शिव धनुष से खेलना
बस एक अनहोनी घटना भर थी
पिता के मन में उम्मीद जगाती
श्रेष्ठ दामाता की
पिता द्वारा स्वयंबर की घोषणा पर
पलक की कोर में आँसू छिपाती
तुम्हारी वह छवि..
ससुराल भेजते समय
एक अनजाने भय से कंपित
तुम्हारी मुस्कान
हर पल अपने आँचल में
मुझे छुपा लेने की तुम्हारी चाह...

कहते हैं माँ का मन आइना होता है
दाने क्या तो देख लिया था माँ तुमने...

मेरी इस अवस्था में
तुम्हारी स्मृतियाँ ही तो संबल हैं माँ...

सौन्दर्य और पीड़ा से परिभाषित इस जीवन में
माँ, अब जब कोई यहाँ साथ नहीं
तुम याद आती हो पृथ्वी सी
जिस पर कदम रख हम खड़े होते हैं
मानो खड़े हों अपने दम पर....