भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ नमन तुझे / रश्मि विभा त्रिपाठी

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 26 फ़रवरी 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे काँधे
अलकापुरी
तेरी गोद
जीवन की धुरी
घूमती है
'मंगल' के ही
इर्द-गिर्द
व्यवधान के
सब बंध काट
सुख- पथ
सीधा- सपाट
चलते रहे उन्मुक्त
तेरी उँगली को थामे
मेरी आशा के पखेरू
अब उड़ चले
आकाश में
लाँघकर
भय- बन्धन- मेरु
मैंने नभ नाप लिया
यह भांप लिया
जो सृष्टि में न समाए
आसमान भी भर न पाए
तुझ- सा असीम प्रेम,
और महान त्याग
इस जगती में
कोई कर न पाए
तूने जो दी है उड़ान
मेरे नन्हे मन को
माँ नमन तुझे
प्रति पल करूँ
और दूँ आभार
मुझे साफल्य देते
तेरे अतुल्य समर्पण को।