भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मायावन / रामकृष्‍ण पांडेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:45, 10 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यही तो है मायावन
दरअसल जहाँ अन्धेरा है
वहीं से फूटती है
रोशनी की एक नदी
अपनी हलचलों में
समेटती हुई
ज़िन्दगी के तमाम रंगों को
बहती ही जाती है

और जहाँ चुन्धिया रही हैं आँखें
हज़ारों-हज़ार वाटों की रोशनी में
वहीं ठहाके लगाता है अन्धकार
कोई भी नहीं देख पाता है किसी को
अपने तक सिमटा रहता है
उनका वजूद

यही तो है मायावन
अन्धेरे में फूटती है रोशनी
रोशनी में ठहाके लगाता है अन्धकार