भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिट्टी के दीये / अरुण कुमार नागपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिट्टी के दीयों की चमक
उन्हें जलता हुआ देखना
एक ख़ुशनुमा अहसास देता है
दीयों में छुपी हैं शुभकामनाएँ
इंगित करते हैं उज्जवल, सुनहले भविष्य की ओर
अन्धकार को चीरते हुए सब दीये

मिट्टी मंगलकामनाओं और सृष्टि का प्रतीक है

दीयों की रौशनी
कितनी अलग है बिजली के दीपों और मोमबत्तियों से