भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे प्यार से तेरा देखना मुझे छुप छुपा के वो देखना / 'फना' निज़ामी कानपुरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 26 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='फना' निज़ामी कानपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे प्यार से तेरा देखना मुझे छुप छुपा के वो देखना
मेरा सोया जज़्बा उभारना तुम्हें याद हो की न याद हो

रह ओ रस्म क़ल्ब ओ निगाह के वो तुम्हारे दावे निबाह के
वो हमारा शेख़ी बघारना तुम्हें याद हो की न याद हो

वो हमारी छेड़ वो शोख़ियाँ वो हमारा काटना चुटकियाँ
वो तुम्हारा कोहनी का मारना तुम्हें याद हो की न याद हो

कभी सर्द आहों के सिलसिले कभी ठंडी साँसों के मश्ग़ले
वो हमारी नक़लें उतारना तुम्हें याद हो की न याद हो

वो तुम्हारा शाएर-ए-ख़ुश-नवा जिसे लोग कहने लगे ‘फ़ना’
वो निसार कह की पुकारना तुम्हें याद हो की न याद हो