भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुड़कर देख-2 / भरत ओला

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 5 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita‎}} <Po…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी पत्नी
हर बार
पैन की निब पर
‘एस्टीम’ की मांग के साथ
तैयार मिलती है
यह जानते हुए कि
सामने खड़ा नत्थुराम
अपने बच्चों के मुंह से
दूध की धार
छिन कर आया है

तुम्हारा पैन
रेडियम के टायर सा
दौड़ता रहता है
और तुम्हारा एक शौक
पूरा होने से पहले
दूसरा सरजीवण हो जाता है
और बेचारे नत्थुराम का
एक सदमा और बढ़ जाता है

और तुम सुबह शाम
भगवान के सामने
घंटी बजा-बजा
ईष कृपा का प्रसाद मान
पूजा में
मग्न हुए जा रहे हो