भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुस्कुराहट में गुलाबों की महक है तो रहे / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 22 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम. जमाल संग्रह= }} {{KKCatGazal}} <poem> मुस्कराहट में…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार=सर्वत एम. जमाल संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal


मुस्कराहट में गुलाबों की महक है तो रहे
उसके चेहरे पे अगर अब भी चमक है तो रहे

मैं उजालों को अंधेरों में बदल देता हूँ
यही अफवाह अगर दूर तलक है तो रहे

मैं कसौटी पे चढ़ा, आग से बचकर निकला
मेरे किरदार पे अब भी कोई शक है तो रहे

मुझको अब कोई भी एहसास नहीं होता है
तेरे दिल में अभी हलकी सी कसक है तो रहे

शहर का शहर अंधेरों का पुजारी है अब
कुछ दिमागों में बगावत की सनक है तो रहे

जब उमस बढ़ने लगी थी तो खड़े थे चुपचाप
अब तेरे बाग़ के पेड़ों में लचक है तो रहे

चाह मंजिल की तुझे है तो बढ़ा चल सर्वत
रास्ता तेरा गर सुनसान सडक है तो रहे