भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुहाने पर नदी और समुद्र-14 / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:01, 28 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अष्‍टभुजा शुक्‍ल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे अनन्तता के अहंकार !
कितनी तुच्छ है
तुम्हारी सिन्धुता ?

तुम तो वही हो न
जिसे पी लिया था
कुम्भज अगस्त ने
चुल्लू में भरकर
और कुल्ला कर दिया था जगह-जगह
विन्ध्याटवी में
उन गड्ढों में
जाकर देखो
अपना अक्स

नदी के लिए
अब
वापस जाना
सम्भव नहीं