भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा घर / आग्नेय

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:19, 9 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह घर जो मेरा घर है
मेरे लिए अपमान का घर हो गया है
इसकी हर चीज़ जो मेरे लिए लाई गई
अचानक मुझसे ही घृणारत है।
इस अपमान के घर को
अब मुझे छोड़कर जाना ही होगा
रेत का महल है मेरा घर,
अपमान का घर इसी तरह का होता है
ताश का घर है मेरा घर,
तिरस्कृत का घर इसी तरह का होता है
पल भर में उसे ढह जाना है
उसे रौंद दिए जाने वाले पैर उठ चुके हैं
हवा चल चुकी है-
उड़ जाने वाला है मेरा घर
इस घर में दब जाने के पहले ही
मुझे इस घर से
चुपचाप खिसक जाना है