भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा तो लघु तारा / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:37, 22 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरा तो लघु तारा
कुल आकाश तुम्हारा
 
मेरी वीणा,
गूँज नहीं पायी जिसकी ध्वनि क्षीणा
दीना, हीना
और तुम्हारी स्वर-माधुरी नवीना,
नया सलिल, नव धारा,
 
प्रेम किसी का
अथवा कोई सपना फीका-फीका
मेरे जी का,
शीश तुम्हारे विश्व-विजय का टीका
सुन्दर, सहज, सँवारा,
 
संध्या-वेला,
लहरों-सा सुख-दुख मैंने सब झेला
सबसे खेला
देख चुका अपनों की भी अवहेला,
छलता रहा किनारा

मेरा तो लघु तारा
कुल आकाश तुम्हारा