भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे प्रेम दिये को भाता तेरा अँगना था / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 24 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे प्रेम दिये को भाता तेरा अँगना था।
शायद क़िस्मत में तेरे होंठों से बुझना था।

मुझे पिलाकर लूट लिया जिसने वो ग़ैर नहीं,
मेरे दिल में रहने वाला मेरा अपना था।

जाने से पहले वो सीने से लग के रोई,
सच था वो लम्हा या कोई दिन का सपना था।

छोड़ गए सब रहबर साथ मेरा बारी-बारी,
मैं था एक मुसाफ़िर मुझको फिर भी चलना था।

अब ज़िंदा हूँ या मुर्दा ये कहना मुश्किल है,
प्यार न देती गर विष में वो तब तो मरना था।

फ़र्क़ नहीं था विजय पराजय में कुछ भी ‘सज्जन’,
अपने दिल के टुकड़े से ही उसको लड़ना था।