भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे भी पांव में रस्ते बहोत हैं / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:25, 24 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जंगवीर स‍िंंह 'राकेश' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे हुस्न के चर्चे बहोत हैं
हमारे हिज्र के किस्से बहोत हैं

अमांं जाओ, तुम्हें दौलत मुबारक!
हमारे ख़्वाब भी महँगे बहोत हैं

जहाँ पर चाहें हम बुनियाद रख दें
हम अपनी ज़िद्द के पक्के बहोत हैं

तुम्हारे हाथ में मंज़िल अगर है
मेरे भी पांव में रस्ते बहोत हैं

र‍िहा कर दो न ये पंछी क़फ़स से
सुना है आप ताे अच्‍छे बहोत हैं