भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने एक रोती लड़की को कहा था / कपिल भारद्वाज

Kavita Kosh से
Sandeeap Sharma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 19 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कपिल भारद्वाज |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने एक रोती लड़की को कहा था,
कि बहुत सुंदर लगती हो रोती हुई तुम,
तुम्हारे गालों पे ठहरे आंसू,
मुझे ऐसे दिखते हैं,
जैसे किसी कृषक को,
गेंहू की बाली में मोटे मोटे दाने,
वो मुस्कुरा उठी,
सामने रखी कबीर की किताब के पन्ने फड़फड़ाये,
मीरा के शब्द नाचने लगे और,
बुद्ध ने आँखे मीच ली ।

प्रेम कल्पित नहीं होता और न ही दूर की कौड़ी,
अहसासों की नदी के किनारे उगी,
अनवांछित और बेतरतीब घास,
मीरा के शब्दों को धुंधला करने के लिए काफी होती हैं,
कबीर की थिरकती देह को पसीने से लथपथ करने के लिए,
और बुद्ध के ध्यान से निकलते संगीत को बेसुरा करने के लिए भी ।