भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं क्या करूँ कोई सब मेरे इख़्तियार में है / 'सुहैल' अहमद ज़ैदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:12, 18 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सुहैल' अहमद ज़ैदी }} {{KKCatGhazal}} <poem> मैं क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं क्या करूँ कोई सब मेरे इख़्तियार में है
सफ़र में है तो बहुत कुछ मगर ग़ुबार में है

चराग़-ए-सुब्ह से हम लौ लगाए बैठे हैं
सुना है जब से कि इक गुल भी इस शरार में है

उड़ा के सर वो हथेली पे रख भी देता है
भली ये बात तो मानो कि शहर-यार में है

कली खिले तो गिरेबान याद आता है
ये दुख ख़िजाँ में कहाँ था जो अब बहार में है

हयात सब्ज़ा ओ गुल से तवील है उस की
तुम्हारे अश्क मिरा ख़ून कुछ तो ख़ार में है

हुजूम उस की गली में है सर-फ़रोशों का
‘सुहैल’ लाग़र ओ लफ़्फ़ाज किसी शुमार में है