भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैक़दा रात ग़म का घर निकला / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:50, 21 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैकदा रात ग़म का घर निकला
दिल हथेली तले खंडहर निकला

मैं उसे ढूँढता था आँखों में
फूल बनकर वो शाख़ पर निकला

किसके साए में सर छुपाओगे
वो शजर धूप का शजर निकला

उसका आँचल भी कोई बादल था
वो हवाओं का हमसफ़र निकला
 
कोई कागज़ न था लिफ़ाफ़े में
सिर्फ़ तितली का एक पर निकला

जब से जाना कि वो बहादुर है
दिल से कुछ दुश्मनों का डर निकला

ज़िंदगी एक फ़क़ीर की चादर है
जब ढके पाँव अपना सर निकला