भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैतियों के आर्से-रूटाने / कविता भट्ट" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= आज ये...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
<poem>
 
<poem>
  
 +
बसन्त के वो गीत पुराने कहाँ गए?
 +
थड़िया, चौफुला, फुलेरों के जमाने कहाँ गए ?
 +
 +
ऋतुराज आता था झलकाता पौधों में कोंपलें
 +
और बिछाता था डाँडियों में हरी घास की मखमलें
 +
स्वप्न-सभाएँ लगाए रहता था नैनों में
 +
मिष्ठान्नों की मिठासें भर देता था थौल़ मेलों में
 +
 +
माँगुल़ों के गुंजन सुहाने कहाँ गए?
 +
दादी की लोरियों के जमाने कहाँ गए?
 +
 +
घूघूती की घू-घू के मधुर-स्वर
 +
खलिहानों के दांदों में सूपों की सर-सर
 +
कोयल की मधुर झंकार खो गई
 +
निन्यारों की सुंदर गुंजार खो गई
 +
 +
मैतियों के आर्से और रुटाने कहाँ गए?
 +
कंडियाँ, लाल कपड़े लुभावने कहाँ गए?
 +
 +
मंडाड़ों और झूमते झुमेलों का मौसम
 +
मकरैणी और पंचमी के मेलों का मौसम
 +
पापड़ियों, स्वाल़ों और फुलकंडियों का मौसम
 +
सजी-धजी थौले़रों से भरी पगडंडियों का मौसम
 +
 +
मसकबाजे और दमौं के साज सुहाने कहाँ गए?
 +
लाल डोली दुल्हन की, छतर रुलाने कहाँ गए?
 +
 +
सड़कों के तो जाल बन गए
 +
जिनमें सारे धारे ताल छन गए
 +
कट गए चीड़-बांज-बुरांस-अंयार
 +
हट गए मन्दिर पुराने और घर-द्वार
 +
 +
मेरे लय्या-गेहूँ के खेत न जाने कहाँ गए?
 +
बसन्त के वो गीत पुराने कहाँ गए?
 +
-0-
 +
'''शब्दार्थ''':
 +
मैतियों =मायके वाले, समारोह, रूटाने=विवाह आदि तथा उसके बाद भी मायके आने पर बेटी को विदा के समय दी जाने वाली गुड़ व गेहूं के आटे से बनी मिठाई,'''आर्से=''' भी ऐसे ही बनती है, मात्र गेहूं के स्थान पर चावल को भिगो ओखल में कूटकर बनने वाली स्वादिष्ट उत्तराखंड की विशेष मिठाई , '''थड़िया, चौफुला ,झुमै'''लो- उत्तराखंडी लोकनृत्य,
 +
मांगुल- उत्तराखंडी वैवाहिक लोकगीत
 +
दांदों - खलिहानों के चारों ओर बनी पत्थरों की थोड़ी ऊँची किनारियाँ,
 +
निन्यारों- झिंगुर, स्वालों- कचौड़ी, मकरैणी- मकर संक्रान्ति,
 +
फुलकंडियों-  बच्चों द्वारा उपयोग में लायी काने वाली फूलों की डलिया,
 +
मसकबाजे- विवाह आदि में बजाया जाने वाला बैगपाइपर बाज़ा, दमों- नगाड़े जैसा उत्तराखंडी वाद्ययंत्र,
 +
'''थौळ-''' मेला, मंडाण - उत्तराखंडी लोकनृत्य ,. फुलेरों- चैत्र मास में फूल एकत्र कर प्रतिदिन एक मास तक प्रातःकाल देहरियों पर फूल डालने वाले छोटे बच्चे,लय्या= सरसों
 
</poem>
 
</poem>

10:45, 14 फ़रवरी 2018 का अवतरण


बसन्त के वो गीत पुराने कहाँ गए?
थड़िया, चौफुला, फुलेरों के जमाने कहाँ गए ?

ऋतुराज आता था झलकाता पौधों में कोंपलें
और बिछाता था डाँडियों में हरी घास की मखमलें
स्वप्न-सभाएँ लगाए रहता था नैनों में
मिष्ठान्नों की मिठासें भर देता था थौल़ मेलों में

माँगुल़ों के गुंजन सुहाने कहाँ गए?
दादी की लोरियों के जमाने कहाँ गए?

घूघूती की घू-घू के मधुर-स्वर
खलिहानों के दांदों में सूपों की सर-सर
कोयल की मधुर झंकार खो गई
निन्यारों की सुंदर गुंजार खो गई

मैतियों के आर्से और रुटाने कहाँ गए?
कंडियाँ, लाल कपड़े लुभावने कहाँ गए?

मंडाड़ों और झूमते झुमेलों का मौसम
मकरैणी और पंचमी के मेलों का मौसम
पापड़ियों, स्वाल़ों और फुलकंडियों का मौसम
सजी-धजी थौले़रों से भरी पगडंडियों का मौसम

मसकबाजे और दमौं के साज सुहाने कहाँ गए?
लाल डोली दुल्हन की, छतर रुलाने कहाँ गए?

सड़कों के तो जाल बन गए
जिनमें सारे धारे ताल छन गए
कट गए चीड़-बांज-बुरांस-अंयार
हट गए मन्दिर पुराने और घर-द्वार

मेरे लय्या-गेहूँ के खेत न जाने कहाँ गए?
बसन्त के वो गीत पुराने कहाँ गए?
-0-
शब्दार्थ:
मैतियों =मायके वाले, समारोह, रूटाने=विवाह आदि तथा उसके बाद भी मायके आने पर बेटी को विदा के समय दी जाने वाली गुड़ व गेहूं के आटे से बनी मिठाई,आर्से= भी ऐसे ही बनती है, मात्र गेहूं के स्थान पर चावल को भिगो ओखल में कूटकर बनने वाली स्वादिष्ट उत्तराखंड की विशेष मिठाई , थड़िया, चौफुला ,झुमैलो- उत्तराखंडी लोकनृत्य,
मांगुल- उत्तराखंडी वैवाहिक लोकगीत
दांदों - खलिहानों के चारों ओर बनी पत्थरों की थोड़ी ऊँची किनारियाँ,
निन्यारों- झिंगुर, स्वालों- कचौड़ी, मकरैणी- मकर संक्रान्ति,
फुलकंडियों- बच्चों द्वारा उपयोग में लायी काने वाली फूलों की डलिया,
मसकबाजे- विवाह आदि में बजाया जाने वाला बैगपाइपर बाज़ा, दमों- नगाड़े जैसा उत्तराखंडी वाद्ययंत्र,
थौळ- मेला, मंडाण - उत्तराखंडी लोकनृत्य ,. फुलेरों- चैत्र मास में फूल एकत्र कर प्रतिदिन एक मास तक प्रातःकाल देहरियों पर फूल डालने वाले छोटे बच्चे,लय्या= सरसों