भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यही सही / चंद्रभूषण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 14 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्रभूषण }} गाने के नाम पर मौके-बेमौके गला फाड़ चिल्ल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाने के नाम पर मौके-बेमौके

गला फाड़ चिल्लाने का समय है

चमचों के एसएमएस गिनकर

महानायक चुनवाने का समय है


देखो हम कितने दुखी-दुखी-दुखी

और हम ही कितने सुखी-सुखी-सुखी

जूते पड़ने का खौफ खाए बगैर

घूम-घूम सबको बताने का समय है


ऐसे समय में नहीं जा पाए आगे

चुप रहे, पिछड़ गए, हो लिए किनारे

कबतक इसपर अफसोस करें

यही होना था अपने साथ, यही सही


कलम पकड़ाई गई जीने के लिए

कि बचा था बस यही एक जरिया

नहीं छाप पाया इससे नोट तो क्या-

शर्त भी ऐसी कोई तय नहीं थी


इन टुच्ची बातों में कहने को क्या है

पर फुरसत हो, कुछ कहने को न हो

और कविता की उठ जाए हौंस

तो बोलो झार के- यही, हां यही सही