भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये आज मुझ पे किस का एहसान हो गया है / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:27, 26 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये आज मुझ पे किसका अहसान हो गया
जीने का मुझको फिर से अरमान हो गया है

लो वो भी हंस रहा है मेरी तबाहियों पर
दिल जान जिस पे हंस कर क़ुर्बान हो गया है

जो जख़्म तूने मुझको पहले पहल दिया था
वो जख़्म मेरे दिल की पहचान हो गया है

उस शोख़ की परस्तिश और सैर मैकदों की
ये कुफ़्र मेरे हक़ में ईमान हो गया है

तेरी बेरुखी पे कुरबां जिसके सबब से मुझको
हस्ती का अपनी कुछ कुछ इरफान हो गया है

तेरे जख़्म मेरे दिल में और उस पे मेरी वहशत
तेरा करम कि जीना आसान हो गया है

जंचती नहीं नज़र में तब से कोई भी शौकत
वो शोख़ जबसे मेरा मेहमान हो गया है

क्या वक़्त आ गया है आती नहीं है गैरत
कितनी हबस का मारा इंसान हो गया है

जीने की आरज़ू है न है मौत की तमन्ना
क्या हाल तेरे दिल का अंजान हो गया है।