भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये खेल भूल-भुलय्याँ में हम ने खेला भी / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:11, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ये ख...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये खेल भूल-भुलय्याँ में हम ने खेला भी
तिरी तलाश भी की और ख़ुद को ढ़ूड़ भी

मिरा नसीब थी हमवार रास्ते की थकन
मिरा हरीफ़ पहाड़ो पे चढ़ के उतरा भी

ये आरज़ू थी कि यक-रंग हो के जी लेता
मगर वो आँख जो शैताँ भी है फ़रिश्‍ता भी

समुंदरों से गुहर कब के हो गए नापैद
भँवर के साथ मैं गहराइयों में उतरा भी

बरहनगी पे भी गुज़रा क़बा-ए-ज़र का गुमाँ
लिबास पर हुआ जुज़्व-ए-बदन का धोका भी

गरजने वाले बरसते नहीं ये सूनते थे
गुज़िश्‍ता रात वो गिरजा भी और बरसा भी