भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये मैं हूं / राजेश चड्ढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे दोस्त-
ये मैं हूं ।
मेरे
पैरों के नीचे
कभी-कभी,
ज़मीन नहीं
बर्फ़ रहती है ।
मुझ में भी
नदी बहती है,
बर्फ़ की एक परत
उस पर भी
जमी रहती है ।
लेकिन-
इन सब के
बावजूद,
मेरे और बर्फ़
के भीतर-
नमी रहती है ।
मेरे दोस्त-
ये मैं हूं ।