भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रतन पंडोरवी / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रतन पंडोरवी वास्तविक नाम रलाराम का जन्म 07 जुलाई 1907 ई० को ग्राम पंडोरी, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब में हुआ। रतन पंडोरवी पंजाब के प्रसिद्ध उस्ताद शायरों में से एक हैं।

रतन पंडोरवी को पंजाब सरकार ने अपने सर्वोच्च सम्मान "शिरोमणि साहित्यकार अवार्ड" से नवाजा। रतन साहब ने शायरी का सलीका मशहूर शायर दिल शाहजहाँपुरी और जोश मलसियानी से सीखा। रतन साहब ने कुल 23 किताबें लिखी जिनमे 9 पद्य और 14 गद्य की हैं। रतन साहब ने अपनी उम्र का लंबा अरसा पंडोरी के एक शिव मन्दिर में फ़क़ीर की तरह गुज़ारा और अपने अंतिम समय में पठानकोट में आ गए और 04 नवंबर 1990 को अपना शरीर त्याग दिया।

पुस्तकें

  • फ़र्शे-नज़र(1965)
  • बिहिशते-नज़र(1974)
  • अंदाज़े-नज़र(1975)
  • पयामे-नज़र(1981)
  • आख़िरी नज़र(1984)
  • हुस्ने-नज़र(2009)
  • सिर्रे-मग़फ़रत(1980)
  • इस्लाहे-देहात(1932)
  • पैग़ाम अमल,
  • रुबाइयते-रतन(1982)
  • नौ रतन (1953)
  • हिंदी के मुसिलमान शायर(1982)
  • फ़न्ने-तारीख़ गोई(1984) आदि।