भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राग नहीं जाता है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कितने जीवन, कितनी बार / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


राग नहीं जाता है
मुँह का रंग उड़े पर मन का फाग नहीं जाता है

माना, कातर नयन फिराकर
लीन हुई तुम, तम में सत्वर
सुनता हूँ मैं पायल के स्वर
प्रिये! तुम्हारा वह पहला अनुराग नहीं जाता है
 
काल-सरित सब कुछ ले बहता
भीगी पलकों से कुछ कहता
पर जो सतत चमकता रहता
मेरी स्मृति से वह आँसू का दाग नहीं जाता है

राग नहीं जाता है
मुँह का रंग उड़े पर मन का फाग नहीं जाता है