भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात अपने आगे से गुजरती / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:31, 17 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रात अपने आगे से गुजरती
एक नन्ही तारिका से मैंने पूछा--
'तेरी आयु कितनी है?'
तारिका सकुचती हुई बोली--
'मेरी आयु का क्या पूछना, भला!
वह तो बस आपके पलक झपकने जितनी है.
इतना जरूर है,
कल जब मैं इधर से निकली थी,
यह सूरज की मशाल यहाँ नहीं थी,
न तो ये नन्हे-नन्हे फतिंगे
इसके चारों ओर घूम रहे थे,
न आपकी यह धरती ही कहीं थी!
पर ज़रा मैं भी तो लूँ जान,
आपकी आयु कितनी है, श्रीमान!'