भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिक्‍शा टुनटुनाता है / अरुणा राय

Kavita Kosh से
कुमार मुकुल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:08, 4 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुणा राय }} रिक्शा टुनटुनाता है मटियाले औ गुला...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिक्शा टुनटुनाता है


मटियाले औ गुलाबी रंगों की

है रौशनी सर पर

इसमें डूबता उतराता

वो भागा जाता है


रिक्शा टुनटुनाता है


क्षण को धूप उगती है

क्षण को छाती है बदली

उमडती और ढलती है

कैसी रूत है ये पगली

खुलता बंद होता

तरनाता शरमाता

खुलता है इक छाता

रिक्शा टुनटुनाता है


कहां जाना है ...


पता ही नहीं उसको

कहां जाना है कब किसको

पर वो चलता जाता है


रिक्शा टुनटुनाता है


कभी लगते हैं कुछ झटके

गुलाबी रंग में नजरें

सभी की बारहा अटके

मटियाला थामे गुलाबी हाथ

सबकी नजरों में ये खटके

पर किसको है परवा

दिशाएं हौसलों से पस्त

सब पीछे छूटता जाता है

गुलाबी रंग में रंगा

वो रिक्शे को भगाता है


रिक्शा टुनटुनाता है


उसकी सांस है भारी

पर ऐसी सहसवारी रंगों की

जाने मिले कब

औ उस पर हौसला यह

चला चल

जहां तक कारवां यह

चलता जाता है...