भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लग रहा ईमान की बातों में हमको डर / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:55, 23 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह=रास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लग रहा ईमान की बातों में हमको डर
कौन ग़ज़लें अब कहेगा कुहरे के ऊपर

बोर्ड पर लिक्खा इलाहाबाद ग़ायब था
पर अभी भी थी वहाँ वह तोड़ती पत्थर

ख़तरे जब अभिव्यक्तियों के सामने होंगे
मुक्तिबोधों के प्रखर हो जाएँगे अक्षर

गाँव की बड़की बहुरिया हो गई बेबस
आज शहरी हो गया हरगोबिनों का स्वर

फिल्मी कैरेक्टर हुए हैं इस तरह हावी
एक ‘लहनासिंह’ भी है अब खोजना दुष्कर

गिर रही-सी इस सियासत को सँभालेगा
जब कभी साहित्य में जग जाएगा दिनकर

बादलों को जब कभी घिरते हुए देखा
एक ‘नागार्जुन’ मुझे दिखने लगा भीतर