भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिख दिया अपने दर पे किसी ने इस जगह प्यार करना मना है / क़तील

Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 15 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: लिख दिया अपने दर पे किसी ने<br /> इस जगह प्यार करना मना है प्यार अगर ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लिख दिया अपने दर पे किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है

प्यार अगर हो भी जाए किसी को
इसका इज़हार करना मना है

उनकी महफ़िल में जब कोई आये
पहले नज़रें वो अपनी झुकाए

वो सनम जो खुदा बन गये हैं
उनका दीदार करना मना है

जाग उठ्ठे तो आहें भरेंगे
हुस्न वालों को रुसवा करेंगे

सो गये हैं जो फुरक़त के मारे
उनको बेदार करना मना है

हमने की अर्ज़ ऐ बंदा-परवर
क्यूँ सितम ढा रहे हो यह हम पर

बात सुन कर हमारी वो बोले
हमसे तकरार करना मना है

सामने जो खुला है झरोखा
खा न जाना क़तील कहीं उनका धोखा

अब भी अपने लिए उस गली में
शौक-ए-दीदार करना मना है