भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वही न मिलनें का गम और वही गिला होगा / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 14 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=रास्ता ये कहीं नही जाता …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वही न मिलने का गम और वही गिला होगा
मैं जानता हूं मुझे उसने ने क्या लिखा होगा

किवाड़ो पर लिखी अबजद गवाही देती है
वा हफ्तरंगी कहीं चाक ढूंढता होगा

पुराने वक्तों का है कस्त्र जिन्दगी मेरी
तुम्हारा नाम भी उस में कही लिखा होगा

चुभन ये पीठ में कैसी है मुड़ के देख तो ले
कहीं कोई तुझे पीछे से देखता होगा

गली के मोड़ से घर तक अंधेरा क्यूं है ‘निजाम’
चिराग याद का उस ने बुझा दिया होगा