भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
वाम हैं
दिशा हैं वे
 
वे हड्डियों को डंडे की तरह
और अपनी देह को झंडे की तरह
कि जनता जब कष्ट से पागल हो कर
उनके साथ आएगी
 
राजपद को वे जनहित मे
सामूहिक तौर पर अस्वीकृत करेंगे
और उस अस्वीकार की
डुगडुगी भी नही बजायेंगे
 
हजारसाला गुलामी के बाद
वे बचे हुए कंठ हैं
जहां सरस्वती की तरहस्मृति तरहस्मृति बसती है 
इसपर चिंतित मत होओ
कि वे केंद्र मे नहीं रहे
वे भीड़ को जनता बनाने की
कोशिश मे लगे हैं
 
ध्रुवों की बर्फ में तुम कहाँ उन्हें ढूंढ रहे
कब के वहां से प्रयाण कर चुके वे
761
edits