भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वीणा को यों तो हाथ में थामे हुए हैं हम / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 25 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वीणा को यों ही हाथ में थामे हुए हैं हम
फिर भी सुना के मौन सभा में हुए हैं हम

है प्यार यह न खेल ही फूलों का जान लें
मुट्ठी में कसके आग को थामे हुए हैं हम

जो देखते नहीं हैं पलटकर हमारी ओर
क्या-क्या न उनकी एक अदा में हुए हैं हम

एक जान के दुश्मन को बनाया है दिल का दोस्त
बुझते दिए को लेके हवा में हुए हैं हम

जिसपर नज़र पडी न बहारों की आजतक
ऐसे भी एक गुलाब गया में हुए हैं हम