भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे आत्‍माजीवी थे काया से कहीं परे / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
Tusharmj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:08, 31 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} वे आत्‍माजीवी थे काया से कही…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वे आत्‍माजीवी थे काया से कहीं परे,

वे गोली खाकर और जी उठे, नहीं मरे,

जब तक तन से चढ़काचिता हो गया राख-घूर,
तब से आत्‍मा
की और महत्‍ता
जना गए।


उनके जीवन में था ऐसा जादू का रस,

कर लेते थे वे कोटि-कोटि को अपने बस,

उनका प्रभाव हो नहीं सकेगा कभी दूर,
जाते-जाते
बलि-रक्‍त-सुरा
वे छना गए।


यह झूठ कि, माता, तेरा आज सुहाग लुटा,

यह झूठ कि तेरे माथे का सिंदूर छुटा,

अपने माणिक लोहू से तेरी माँग पूर
वे अचल सुहागिन
तुझे अभागिन,
बना गए।