भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो आज भी करीब से कुछ कह के हट गए / 'साग़र' आज़मी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:00, 28 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='साग़र' आज़मी }} {{KKCatGhazal}} <poem> वो आज भी कर...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो आज भी करीब से कुछ कह के हट गए
दुनिया समझ रही थी मिरे दिन पलट गए

जो तिश्‍ना-लब न थे वो थे महफिल में ग़र्क-ए-जाम
ख़ाली थे जितने जाम वो प्यासों में बट गए

संदल का मैं दरख़्त नहीं था तो किस लिए
जितने थे ग़म के नाग मुझी से लिपट गए

जब हाथ में क़लम था तो अल्फ़ाज ही न थे
जब लफ़्ज मिल गए तो मिरे हाथ कट गए

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू
दिन यूँ ही धूप छाँव में अपने भी कट गए