भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

व्यर्थ लड़ गया / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:54, 20 जुलाई 2010 का अवतरण ("व्यर्थ लड़ गया / त्रिलोचन" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शंकर, शंकर, शंकर, यह तो नहीं बोलता ।
यह क्या, किस के ऊपर मेरा पाँव पड़ गया ।
बड़ा पसीना छूट रहा है, बटन खोलता,
यदि थोड़ा फोंफर पा जाता । व्यर्थ लड़ गया
पास खड़े मुर्दों से । वह आवेश झड़ गया ।
धक्के आकर इधर उधर कुछ ठेल रहे हैं ।
मेरे पाँवों को यह किसका पेट गड़ गया ।
भीड़ नहीं है, दल राक्षस के खेल रहे हैं ।
चरणों के आघात अभागे झेल रहे हैं ।
आग, फेफड़े फड़क रहे हैं, हवा कहाँ है ।
छूटी भूमि, भयानक धक्के रेल रहे हैं ।
अब कंधों पर हूँ, व्याकुलता यहाँ वहाँ है ।

प्राण बच गए, जीवन, तू कितना प्यारा है
हाथ, अदेख काल के आगे तू हारा है ।