भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शकुंतला-१ / सुमन केशरी

Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 31 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन केशरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे सखी
यह तो याद नहीं कि
क्रोध दुर्वासा का था या राजा का
पर
विरह की आग से ज्यादा तीखी थी
अपमान की ज्वाला
 
विश्वामित्र और मेनका की पुत्री
तापसी बनी खड़ी थी
सर झुकाए
 
पिता कण्व ने सिखाया था
अपमान झेलते कभी चुप न रहूं
सर ऊंचा रखूं सत्य के बल पर
सो सखी
वह अंगूठी न थी
जिस से मैं पहचानी गयी
वह मान की शक्ति थी
जिस से मैं जानी गयी।