भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शहर की सड़कों के गहने, गुलमोहर / उर्मिल सत्यभूषण

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:37, 23 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शहर की सड़कों के गहने, गुलमोहर
रे तुम्हरे क्या है कहने, गुलमोहर

लाल मणियों से जड़ित पोशाक में
सज रहे हो ताज पहने, गुलमोहर

फूल खिल के दोपहर की धूप में
चुप खड़े संताप सहने, गुलमोहर

तुम क़तारों में खड़े या आग का
चल पड़ा दरया है बहने, गुलमोहर

दुल्हनों से तुमने पहनाये सड़क को
लाल जोड़े और गहने, गुलमोहर

रंग भर के आज उर्मिल प्यार के
मेरे दिल में आओ रहने, गुलमोहर।