भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच्चाई / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:33, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सन्नाटे में
रात का एक कोना
यादों के
घने जंगल चीरकर
आँखों में समाया रहा
टकटकी बाँधे
अँधेरे में
हाथ मारता रहा
कोशिश में लगा रहा
कुछ पकड़ने की
तभी कोई जुगनू चमका
और रोशनी की शक्ल में
उजाला बनकर
फैलता चला गया
पूरी हथेली पर

तृष्णा कहती है
हथेली को
मुट्ठी में बदल दूँ
सच्चाई कहती है
क्या मिलेगा