भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सड़क-पांच / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Ankita (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:23, 27 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सड़क पर चलते
ट्रक पर लद कर
बूचड़खाने जाता
बूढ़ा बैल
ऊपर से शांत है
मगर
भीतर से
मौन नहीं है
वो
ताकत है सब को
मगर
पूछता है खुद से
क्या यही है वह सड़क
जिस के लिए
मैंने कंकर ढोए थे
और
क्या यही है वह ट्रक
जिसे गया है
मेरे ही पसीने से
और उम्र के बल?
यदि हां
तो बताओ आसमान
क्या यही है
श्रममेव जयते?