भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सड़क पार / सपन सारन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और उसने सड़क पार कर ली ।
हवा का एक तेज़ झोंका
गाड़ी से निकला
ब्रेक जो लगा था ।

गाड़ी के मालिक ने देखा जो नहीं था,
उसने पी जो रखी थी,
गर्लफ्रेंड से झगड़ा जो हो गया था,
वो किसी और से इश्क़ जो फ़रमा रही थी ।
स्कूटर वाला एस्टेट एजेण्ट ख़ुश जो था,
उसने ब्रोकरेज में लाखों जो कमा लिए थे ।
पिज्जा डिलीवरी बॉय का आधा घण्टा जो ख़त्म हो रहा था
कॉल सेण्टर के अफ़सरों का ब्रेक जो था ।
भई ! रिक्शेवाला सलमान खान के गानों में जो डूबा था ।

तभी हवा का एक तेज़ झोंका
गाड़ी से निकला
— ब्रेक जो लगा था !

कुत्ते का पिल्ला
— उबासी लेता
— दुम हिलाता
— ठुमक — ठुमकता
बेख़बर मासूम रफ़्तार से चला

और उसने सड़क पार कर ली ।