भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदस्य:अश्विनी रॉय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक शहर

यह शहर डूबे तो अच्छा है
इसके डूबने से नदिया धुल जाएगी
प्रदूषण-मुक्त हो जायेगा जल
बह जाएँगी टूटी फूटी सड़कें
ढह जाएँगे कमज़ोर पुल
बह जायेंगे सभी स्टेडियम
बने हैं जो भ्रष्टाचार के ईडियम
धुल जायेगा सबके मन का मैला
हो जायेगा उजला नेताओं का थैला
धुल जाएगी शहर की गन्दगी
मुस्कराएगी फिर नई जिंदगी
हो जाएँगी धराशायी पुरानी इमारतें
हो जाएँगी नष्ट भ्रष्टाचार की जड़ें
बह जायेंगे सैलाब में चोर लुटेरे
एक हो जाएगी फिर सारी बस्ती
यहाँ के झोंपड़े और अमीरों की हस्ती
नहीं रहेगी जब किसी की हस्ती
तब हर चीज़ मिलेगी सस्ती
नए पुल व सड़कें बनेंगे
सुन्दर हवादार घर बसेंगे
हटेंगे सारे अवैध कब्ज़े
सब सड़कें फिर चौड़ी होंगी
नहीं लगेंगे जाम यहाँ वहाँ
सब बसें सरपट दौडेंगी
परन्तु सवाल तो वही है
क्या बाढ़ आएगी
और डूबेगा ये शहर
यारब अब तुम्हीं पर छोड़ता हूँ
तुम्हारी भेजी बाढ़ और आफत
शहर तो भ्रष्ट खेलों में डूब ही रहा है
शायद इस बारिश में डूबने से बच जाये !

-अश्विनी कुमार रॉय